|
अमरीकी सैनिक को आठ साल की क़ैद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी रिज़र्व सैनिक को इराक़ के अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आठ साल की क़ैद की सज़ा दी गई है. सार्जेंट आइवन फ़्रेडेरिक पर क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के पाँच मामले थे. उन्हें सेना से निकालने के भी आदेश दिए गए हैं. सार्जेंट फ़्रेडेरिक इराक़ी क़ैदियों से दुर्व्यवहार के मामले में दोषी पाए गए सबसे बड़े स्तर के सैनिक अधिकारी हैं. उनके ख़िलाफ़ दलील देने वाले अभियोजक मेजर माइकल हॉली ने अदालत में कहा कि यह सही और ग़लत का सीधा-सा मामला है. उन्होंने कहा, "वह एक बालिग व्यक्ति हैं, और मैं समझता हूँ उन्हें सही और ग़लत का अंतर पता होगा." 'ज़्यादा ही लंबी सज़ा' दूसरी ओर फ़्रेडेरिक के वकील कैरी मायर्स ने कहा कि ज़रूरत से ज़्यादा लंबी सज़ा के ख़िलाफ़ वो अपील करेंगे. उन्होंने कहा, "आप उसे ज़रूर सज़ा दें. लेकिन यह समझने की भी ज़रूरत है कि मामला सामूहिक जवाबदेही का भी बनता है." हालाँकि अदालत में फ़्रेडेरिक ने अपनी ग़लतियाँ स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा, "मैंने जो किया ग़लत किया. हमें वैसा नहीं करना चाहिए था." फ़्रेडेरिक ने कहा, "मैं जानता था कि मैं दुर्व्यवहार कर रहा हूँ." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||