|
इराक़ी एयरवेज़ 14 साल बाद सक्रिय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदह साल के बाद इराक़ की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा - इराक़ी एयरवेज़ के किसी विमान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी है. इराक़ के एक मात्र ठीक विमान ने पहली उड़ान जॉर्डन की राजधानी अम्मान से बग़दाद के लिए शुरू की. युद्ध और प्रतिबंध के कारण इराक़ की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा 14 साल से बंद पड़ी थी. इराक़ी एयरवेज़ के विमान की उड़ान से केवल 24 घंटे पहले ही उसके उड़ान भरने की घोषणा की गई. माना जाता है कि इस विमान पर कोई यात्री सवार नहीं थे. ये सेवा यात्रियों को रोज़ उपलब्ध रहेगी. बग़दाद से सीरिया की राजधानी दमिश्क के लिए भी नियमित उड़ान शुरू हो रही है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से इराक़ के पुनर्निर्माण में मदद मिल सकती है. उनका कहना है कि इससे उन निवेशकों को इराक़ में काम करने का एक विकल्प मिल जाएगा जो इराक़ के राजमार्गों से बंदूकधारियों के डर से दूर रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||