| चेचन्या में रूस का मनपसंद राष्ट्रपति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुज़र रहे चेचन्या में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में एलू अल्खानोव को विजयी घोषित किया गया है. एलू अल्खानोव को रूस का समर्थन प्राप्त है. चेचेन्या के चुनाव आयोग ने कहा है कि अल्खानोव ने 70 प्रतिशत से ज़्यादा वोट जीते और वे छह उम्मीदवारों में सबसे आगे रहे. चेचेन्या गणराज्य में 2003 में करवाए गए एक जनमत संग्रह के बाद रूस ने घोषणा की थी कि वह रूस का हिस्सा है. इस तरह वहाँ स्वायत्तता तो है लेकिन पूरी आज़ादी अभी भी नहीं है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले मलिक सैदुलायेव को चुनाव लड़ने के लिए अपात्र घोषित किए जाने के बाद से ही माना जा रहा था कि अल्खानोव का चुनाव जीतना तय है. मई में हुए एक बम विस्फोट में रूस समर्थक राष्ट्रपति अख़मद कैडिरोव की मौत हो जाने के बाद से राष्ट्रपति पद रिक्त था. चेचन्या में पिछले पाँच में से चार राष्ट्रपतियों की हत्या की जा चुकी है. समझा जाता है कि चेचेन्या के राष्ट्रपति का पद चुनौतियों और ख़तरों से भरा पद है. पिछले हफ़्ते दो रूसी विमान की दुर्घटना के बाद से रूस के अलावा चेचन्या में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रूसी सैनिक और रूस समर्थक लड़ाके चेचन्या के शहरों में दिखाई पड़ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||