|
सूचना पुरानी, निर्देश ताज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि देश के तीन शहरों में हमले के बारे में जिस ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर बुश प्रशासन ने चेतावनी जारी की थी वह जानकारी तीन साल पहले मिली थी. बुश प्रशासन ने रविवार को वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और न्यूआर्क में सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया था. अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें ऐसी खुफ़िया जानकारी मिली है कि अल क़ायदा वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और न्यूआर्क में व्यावसायिक महत्व वाली कुछ महत्वपूर्ण इमारतों पर हमले कर सकता है. चेतावनी के बाद ऐसी ख़बर आई थीं कि ये ख़ुफ़िया जानकारियाँ पाकिस्तान में अल क़ायदा के एक बड़े नेता के गिरफ़्तार होने के बाद सामने आईं जिसे हाल ही में पकड़ा गया था. पुरानी जानकारी अब अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अमरीका पर हमले संबंधी ख़ुफ़िया जानकारियाँ कम-से-कम तीन साल पुरानी हैं. अमरीका के अख़बारों वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई अधिकारियों के हवाले से ये ख़बर छापी हैं कि अमरीका के पाँच ठिकानों के बारे में अल क़ायदा ने जानकारी 11 सितंबर 2001 के हमले से पहले ही जुटाई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने अख़बार को बताया है कि कुछ जानकारियाँ ज़रूर नई हैं और कम-से-कम एक मामले में लगता है कि इन्हें इस वर्ष जनवरी में शामिल किया गया. मगर ये स्पष्ट नहीं है कि ये नई जानकारियाँ खुफ़िया तौर पर की गई निगरानी के कारण मिल सकीं या ये जानकारियाँ सार्वजनिक थीं. अमरीका के कई अधिकारी ये कह रहे हैं कि हो सकता है कि अल क़ायदा को ये जानकारी पहले मिली हो मगर अमरीका को इनका पता हाल में चला. उनका कहना है कि ऐसी सूरत में अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन जानकारियों को सार्वजनिक किए जाने को सही ठहराया जा सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||