|
अमरीका में आतंकवादी हमले का ख़तरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि वहाँ पिछले महीने अल क़ायदा के एक संदिग्ध बड़े नेता अहमद ख़लफ़ान ग़ैलानी की गिरफ़्तारी के बाद अमरीका में हमलों की नई साज़िश का पता चला है. ये जानकारी मिलने के बाद अमरीका में तीन शहरों- वॉशिंगटन डीसी, न्यूयार्क और नेवॉर्क - में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. इन तीनों शहरों में वित्तीय महत्व के कई संस्थान हैं और अधिकारियों का कहना है कि ऐसी ख़ुफ़िया जानकारी मिली है कि ये संस्थान आतंकवादी हमलों का निशाना हो सकते हैं. इनमें न्यूयॉर्क शेयर बाज़ार की इमारत और वॉशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के मुख्यालय शामिल हैं. पाकिस्तान से मिली सूचना
पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद का कहना है कि अमरीका में नए हमलों की योजना का पता अल क़ायदा के संदिग्ध नेता अहमद ख़लफ़ान ग़ैलानी की गिरफ़्तारी के बाद ज़ब्त किए गए दस्तावेज़ों से चला. उन्होंने बताया कि ग़ैलानी के पास से बरामद हुए एक कंप्यूटर में ऐसे ई-मेल और दस्तावेज़ मिले हैं जिनसे योजना का पता चलता है. शेख रशीद ने ये भी बताया कि ग़ैलानी के अलावा एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है जो अल क़ायदा का एक वरिष्ठ नेता और संचार व्यवस्थाओं का विशेषज्ञ हो सकता है. मंत्री ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम नहीं बताया मगर कहा कि वह जाँच करनेवालों से सहयोग कर रहा है और उससे मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. वैसे इस बात का पक्का पता नहीं चला है कि अमरीका ने जो चेतावनी जारी की है उसके पीछे इन ई-मेलों और दस्तावेज़ों का कितना बड़ा हाथ है. मगर बताया जा रहा है कि ग़ैलानी के पास से जो दस्तावेज़ मिले हैं उनमें बड़ी विस्तृत और स्पष्ट जानकारी दी गई है. अमरीका में सुरक्षा अमरीका में हमले की नई जानकारी मिलने के बाद न्यूयॉर्क में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं नेवॉर्क में हमले के एक और संभावित केंद्र के बाहर बाड़ लगा दिए गए हैं. वाशिंगटन में भी विस्फोटकों का पता लगानेवाले खोजी कुत्तों की मदद से विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्यालयों के आस-पास तलाशी की जाएगी. हालाँकि यहाँ के प्रमुख आर्थिक संस्थानों के कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे पहले जैसे काम पर आएँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||