|
पाकिस्तान में अल क़ायदा नेता गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उन्होंने अल क़ायदा के एक बड़े नेता को पकड़ा है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मख़दूम फ़ैसल सालेह हयात ने कहा है कि तंज़ानिया के निवासी अहमद खलफ़ान ग़ैलानी की पूरी दुनिया में तलाश चल रही थी. सालेह हयात ने कहा,"कहा जाता है कि 1998 में तंज़ानिया और कीनिया में अमरीकी दूतावासों पर हुए हमलों में ग़ैलानी का हाथ था". गैलानी के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया है. पाकिस्तानी गृहमंत्री ने बताया कि सुरक्षाबलों ने रविवार को पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक विशेष अभियान चलाकर 14 चरमपंथियों को पकड़ा जिनमें ग़ैलानी भी शामिल है. उन्होंने कहा,"ख़ुफ़िया जानकारियाँ मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया जिसमें 12-13 घंटे तक गोलीबारी हुई जिसके बाद 14 दहशतगर्दों को पकड़ा गया". गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों और जानकारी की पुष्टि की प्रक्रिया के कारण सरकार ने गिरफ़्तारी की ख़बर देर से जारी की. उधर अरबी टेलीविज़न चैनल अल अरेबिया ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के हवाले से गिरफ़्तार किए गए ग़ैलानी का ब्यौरा दिया है. चैनल ने ख़बर दी है,"पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा है कि गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति तंज़ानियाई है और उसकी शादी एक उज़्बेक महिला से हुई है और अमरीका को उसकी तलाश है". पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा है कि ग़िलैनी की गिरफ़्तारी के बाद अब पाकिस्तान सरकार अपने और संयुक्त राष्ट्र के क़ानूनों के आधार पर कोई फ़ैसला करेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||