|
इराक़ में 'बम कारखाने' पर छापा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने राजधानी बग़दाद से दक्षिण में बम बनाने वाले एक कारखाने का पता लगाया है. अमरीकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उस जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और नकद राशि बरामद हुई है. अन्य जगहों पर मारे गए छापों में बम बनाने के उपकरण, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. इन जगहों से 51 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. लेफ़्टिनेंट कर्नल जेम्स हटन ने एक बयान में कहा है, "इससे इराक़ विरोधी तत्वों को बड़ा झटका लगेगा." इराक़ में कार बम हमलों या अन्य हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इराक़ में मौजूद उसके सैनिकों ने बड़ी संख्या में हथियार ख़रीदने की चरमपंथियों की कोशिश विफल कर दी. अमरीकी सेना की ओर से कहा गया है कि फ़र्स्ट कैवेलरी डिविज़न के सैनिकों की कार्रवाई में इस कारखाने का पता चला. इस छापे में पाँच एके- 47 राइफ़ल, 500 गोलियाँ, टाइमर, कंप्यूटर बोर्ड, तार और ग्रेनेड लॉन्चर भी बरामद हुआ है. एक अन्य छापे में भी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए. बयान के अनुसार सैनिकों ने उस जगह से 30 लोगों को गिरफ़्तार किया. आठ अन्य जगहों पर डाले गए छापों में 18 लोग और हिरासत में लिए गए. इन लोगों पर शक है कि इस इलाक़े में बीते दिनों मारे गए दो सैनिकों की हत्या में इनका हाथ था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||