|
अमरीका की उत्तर कोरिया को नई पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने उत्तर कोरिया से अनुरोध किया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के बदले में राहत सामग्री लेने की नई योजना को स्वीकार कर ले. ये योजना आजकल बीजिंग में चल रही छह देशों की बातचीत में सुझाई गई. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय का कहना है कि यदि उत्तर कोरिया इस योजना पर सहमत हो जाता है और बंद किए परमाणु कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए तैयार होता है तो उसे तेल और खाद्य सामग्री भेजी जाएगी. इस योजना को अमरीका की पिछली योजना के मुकाबले ज़्यादा लचीला समझा जा रहा है. अमरीका पहले माँग कर रहा था कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार नष्ट करे तब ही राहत सामग्री दिए जाने पर कोई बातचीत होगी. उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि किम क्ये-ग्वान ने कहा कि उनका देश ये हथियार त्यागने के लिए तैयार है लेकिन अमरीका को अपना 'दुश्मनी का रवैया' बदलना होगा. छह देशों की बातचीत में अमरीका, रूस, चीन, उत्तर और दक्षिण कोरिया और जापान भाग ले रहे हैं. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर विवाद पिछले 20 महीने से चल रहा है. अब बातचीत के दूसरे दिन अमरीका को उत्तर कोरिया के जवाब का इंतज़ार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||