|
'आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध विश्वयुद्ध जैसा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश ने 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीकी लड़ाई' का पक्ष लेते हुए कहा है कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्वतंत्रता और तानाशाही के बीच संघर्ष के समान है. बुधवार को एक समारोह में वायु सेना के नए अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे उन सैनिकों जैसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो दूसरे विश्व युद्ध में नाज़ियों से लड़े थे. बुश ने कहा कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' पिछली सदी में हुई लोकतंत्र और तानाशाही के बीच की लड़ाई के समान है. डी-डे की 60वीं सालगिरह से पहले एयर फ़ोर्स एकादमी में अपने संबोधन में उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने वाले अधिकारियों से कहा, "अमरीकी सेना में अधिकारी बनने वाले आप में से हर एक को दुनिया भर के आज़ाद लोगों की उम्मीदों को भी सँभालना होगा." बुश ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में अमरीका की भागीदारी की ही तरह 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' अमरीका पर अचानक हमले से शुरू हुई है. अल-क़ायदा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी के दुश्मनों को मुँह की खानी पड़ेगी. बुश ने कहा, "हमें शत्रुओं पर विजय से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है." अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका दुनिया भर में चरमपंथी संगठनों को निशाना बनाना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, "अमरीका की सुरक्षा के लिए सबसे बढ़िया नीति है आक्रामक रुख़ रखना." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||