|
साइकिल से गिर कर घायल हुए बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश शनिवार को साइकिल से गिर कर मामूली रूप से घायल हो गए. उनके प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें ठोढ़ी, होंठ, नाक, दोनों घुटनों और दाएँ हाथ में खरोंचें आई हैं. राष्ट्रपति बुश टेक्सस स्थित अपनी आरामगाह में माउंटेन बाइकिंग करने यानि ऊबड़ खाबड़ रास्तों और पहाड़ियों पर साइकिल चलाने निकले थे. उन्हें अपनी साइकिल पर 17 मील का रास्ता तय करना था लेकिन 16 मील यानि क़रीब 26 किलोमीटर दूर जाने पर उनकी साइकिल ढलान पर कीचड़ में फिसल गई और वह नीचे गिर पड़े. उस समय उनके साथ एक फ़ौजी सहायक, ख़ुफ़िया विभाग का एक एजेंट और एक डॉक्टर भी थे जिन्होंने मौक़े पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया और उन्हें ठीक घोषित कर दिया. राष्ट्रपति बुश के प्रवक्ता ट्रेन्ट डफ़ी ने बताया कि इसके बाद भी राष्ट्रपति ने बाक़ी का रास्ता साइकिल पर ही तय किया और गाड़ी में आने से इनकार कर दिया. प्रवक्ता ने बताया, "आप तो इस राष्ट्रपति को जानते ही हैं. वह काम पूरा करके ही दम लेते हैं." ग़लत समय पर राष्ट्रपति बुश को शनिवार रात को ही एक समारोह में भाग लेना था जो उनकी जुड़वाँ बेटियों में से एक 22 साल की जेना के स्नातक होने पर आयोजित किया जा रहा था. इसके बाद सोमवार को उन्हें टेलीविज़न पर इराक़ के बारे में एक अहम भाषण देना है जिसमें वह इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार और बढ़ती हिंसा के बीच अमरीकी रणनीति पर बोलेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय या व्हाइट हाउस का कहना है कि ये भाषण सिर्फ़ अमरीकियों के लिए नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया को ध्यान में रख कर होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||