|
थॉंम्सन बीबीसी के नए महानिदेशक होंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क थॉंम्सन बीबीसी के नए महानिदेशक होंगे. वे ग्रेग डाइक की जगह लेंगे. ग्रेग डाइक ने इस साल जनवरी में हटन आयोग की रिपोर्ट में बीबीसी की आलोचना किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. मार्क थॉम्सन ने चैनल फ़ोर के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका चयन बीबीसी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स ने किया. बीबीसी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के चेयरमैन माइकल ग्रेड ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि उनका बीबीसी में वापसी पर स्वागत किया जाएगा." थॉम्सन 46 वर्ष के हैं और लगभग बीस साल तक बीबीसी में काम कर चुके हैं. वे 2001 तक बीबीसी टीवी के निदेशक थे और फिर चैनल फ़ोर के मुख्य कार्यकारी बने. थॉम्सन ने इससे पहले कहा था कि यदि उन्हें बीबीसी में दोबारा काम करने के लिए बुलाया जाता है तो वे इनकार कर देंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||