|
अमरीका में चार भारतीय सम्मानित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के चार लोगों को अमरीका के प्रतिष्ठित सम्मान एलिस आइलैंड मेडल ऑफ़ ऑनर से नवाज़ा गया है. यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जो अपने पेशे के ज़रिए समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं. हर वर्ष मई महीने में दिया जाने वाला सम्मान इस बार जिन चार भारतीयों को मिला है उनमें से तीन चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं. सम्मान पाने वालों में शामिल डॉक्टर राघवेंद्र विजयनगर फ्लोरिडा में रहते हैं और नामी हार्ट सर्जन हैं. इसी तरह डॉक्टर महमूद मजीद केरल से 1977 में अमरीका आए थे और यहीं उन्होंने फार्मेसी की डिग्री हासिल की, अब वे दवा बनाने वाली एक कंपनी के मालिक हैं. मेरठ में पैदा हुए डॉक्टर जय यादव हृदय रोगों के विशेषज्ञ हैं और नौ वर्ष की आयु में ही अमरीका आ गए थे और इन दिनों जॉर्जिया में रहते हैं. सम्मान पाने वालों में भारतीय मूल के अमरीकी गोपाल राजू भी हैं जिन्होंने लगभग 30 वर्ष पहले इंडिया एब्रॉड न्यूज़ के नाम से भारतीय समाचार पत्र शुरू किया था जो आज भी बहुत लोकप्रिय है. डॉक्टर मजीद कहते हैं, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है यह इनाम पाकर. मैं चाहता हूँ कि सब देशों के लोग आपस में मिलकर भाईचारे के साथ तरक्की करते रहें." पिछले वर्षों में एलिस सम्मान पाने वालों में बिल क्लिंटन से लेकर मोहम्मद अली जैसी हस्तियाँ शामिल रही हैं और इसे काफ़ी प्रतिष्ठित माना जाता है. सम्मान समारोह का आयोजन एलिस द्वीप पर हुआ जहाँ एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों को उनके पदक दिए गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||