|
यूरोपीय संघ:सवाल-जवाब-1 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ का एक मई 2004 को ऐतिहासिक विस्तार हुआ है. दस मध्य-यूरोपीय और भूमध्य सागरीय देश यूरोपीय संघ मे शामिल हो रहे हैं. यूरोपीय संघ में कौन से देश शामिल हो रहे हैं? एक मई को यूरोपीय संघ में जो देश शामिल होने वाले हैं वो हैं, साइप्रस, चेक गणराज्य, एस्तोनिया, हंगरी, लातविया, लिथुआनिया, मॉल्टा, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्लोवीनिया. इन सब को मिला कर यूरोपीय संघ की सदस्यता सूची 15 देशों से बढ़कर 25 की हो जाएगी. उसका क्षेत्र एक चौथाई और बढ़ जाएगा और उसकी मौजूदा आबादी में बीस प्रतिशत की बढोत्तरी हो जाएगी. इसके अलावा यूरोपीय संघ आबादी के लिहाज़ से दुनिया का सबसे बड़ा बज़ार बन जाएगा. हालाँकि आर्थिक क्षमता के हिसाब से उत्तरी अमरीका का मुक्त व्यापार समझौता सबसे बड़ा बना रहेगा. यह विस्तार क्यों हो रहा है? यूरोपीय संघ के विस्तार के समर्थकों का कहना है कि लंबे समय से विभाजित और संघर्षरत यूरोप को शांतिपूर्वक जोड़ने का ये एक ऐतिहासिक अवसर है.
उनका कहना है कि इससे वर्तमान सदस्य देशों के अन्य देशों के साथ जुड़ने से उनमें स्थिरता आएगी और समृद्धि बढ़ेगी. इसके अलावा इस विस्तार से यूरोप एक सुरक्षित क्षेत्र बन जाएगा. यूरोप के साझा बाज़ार के आकार के बढ़ने से उसकी अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और नई नौकरियों की संभावना बढ़ेगी. साथ ही दुनिया में इसका प्रभाव भी बढ़ेगा. जिन नए देशों को यूरोपीय संघ में शामिल करने का वादा किया गया था वो इस वादे से ही प्रोत्साहित हो कर अपने देश में आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए पहले से ही सक्रिय हो गए हैं. इस दौरान इन देशों ने विदेशी निवेश को आकर्षित किया है जिसने उनकी अर्थिक वृद्धि की गति को तेज़ करने में मदद की है. ये विस्तार यूरोपीय संघ में क्या परिवर्तन लाएगा? ये दरअसल कोई नहीं जानता. विस्तृत यूरोपीय संघ में फ़्रांस और जर्मनी को एक साथ मिल कर अपना प्रभुत्व जमाना और कठिन हो जाएगा. इस बात के भी कुछ संकेत हैं कि इस कठिनाई से बचने के लिए ये दोनों देश ब्रिटेन के साथ और नज़दीकी बढ़ा कर काम करने की आशा कर रहे हों. समझा जाता है कि यूरोपीय संघ के नए सदस्य संघ में आर्थिक आधुनिकीकरण के प्रयास को पूरा समर्थन देंगे. वो आमतौर पर यूरोपीय संघ के फ़्रांस जैसे कुछ पुराने सदस्य देशों की अपेक्षा अमरीका समर्थक ज़्यादा हैं. ब्रसेल्स में ये भय भी व्यक्त किया जा रहा है कि 25 देशों वाले यूरोपीय संघ की बैठकें पहले की अपेक्षा अधिक लंबी होंगी और उनमें निर्णय ले पाना और कठिन हो जाएगा. ये भी हो सकता है कि नए सदस्य देश यूरोपीय संघ की नई पहलों का विरोध करें जो उनकी क्षमता से अधिक महँगी हों. नए सदस्य राष्ट्र कितने ग़रीब हैं?
नए सदस्य देशों का औसत सकल घरेलू उत्पाद वर्तमान सदस्य देशों के औसत सकल घरेलू उत्पाद का 40 प्रतिशत है. हालाँकि साइप्रस और स्लोवीनिया कुछ नए देश अन्य नए सदस्यों की तुलना में ज़्यादा अमीर हैं. क्या पूर्वी यूरोपीय देशों के लोग पश्चिम में आकर काम करना चाहेंगे? कुछ तो निश्चित रूप से आएंगे लेकिन उनकी संख्या के बारे में कई तरह के अनुमान हैं. यूरोपीय संघ के हाल के एक अध्ययन के अनुसार हर साल 220,000 लोग अपना देश छोड़कर बेहतर अर्थव्यवस्था और कामकाज की स्थितियों वाले देशों में आएंगे और 15 वर्तमान सदस्य देशों में फैल जाएंगे. हालाँकि यूरोपीय संघ के कई वर्तमान सदस्य कम से कम दो साल के लिए नए सदस्य देशों से आने वाले लोगों पर किसी न किसी तरह की पाबंदी लगाने की योजना बना रहे हैं. ब्रिटेन में आप्रवासियों पर नज़र रखने वाले एक संगठन का अनुमान है कि नए सदस्य देशों से प्रतिवर्ष 40,000 लोग केवल ब्रिटेन में ही आ जाएंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||