|
यूरोपीय संघ:सवाल-जवाब-2 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए सदस्य देशों को यूरोपीय संघ से कितने पैसे मिलेंगे? पहले तीन सालों में यूरोपीय संघ ने नए सदस्य देशों पर 40 अरब यूरो ख़र्च करने की योजना बनाई है. लेकिन इसके साथ ही नए सदस्य देश भी यूरोपीय संघ के बजट में 15 अरब यूरो देंगे. यूरोपीय संघ में शामिल होने वाले आठ भूतपूर्व साम्यवादी देश क्या सही मायने में लोकतांत्रिक हो जाएंगे? यूरोपीय संघ और यूरोपीय आयोग ने नए देशों के साथ सदस्यता की बातचीत शुरू करते समय ही इस सवाल के जवाब को हाँ में मान लिया था. उन्होने ये भी जाँच-परख कर ली थी कि इन देशों में मानवाधिकार का पालन होता है और वो यूरोपीय संघ के बाज़ार से साथ चलने की क्षमता रखते हैं.
नए सदस्य देशों के लोगो में यूरोपीय संघ की सदस्यता को लेकर कितना उत्साह है? साइप्रस को छोड़ कर लगभग सभी देशों में सदस्यता के प्रश्न पर हुए जनमत संग्रह में इसके पक्ष में अधिक मत पड़े थे. यूरोपीय संघ को अपने इस आकार को पाने में कितना समय लगा? यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना 1958 में हुई थी जिसके सदस्य बने बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, लक्ज़मबर्ग और नीदरलैंड. उसके बाद डेनमार्क, आयरलैंड और ब्रिटेन इसमें 1973 में शामिल हुए तब इसका नाम हो गया यूरोपीय समुदाय. ग्रीस 1981 में पुर्तगाल और स्पेन 1986 में इसमें शामिल हुए. फिर 1995 में ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, स्वीडन इसमें शामिल हो गए और तब से इसे यूरोपीय संघ कहा जाने लगा.
क्या आगे इसके और विस्तार की योजना है? तीन और देश बल्गारिया, रोमानिया और तुर्की यूरोपीय संघ की सदस्यता के उम्मीदवार हैं. इनके अलावा अन्य बाल्कन देशों को भी सदस्य बनाने का वचन दिया गया है बशर्ते वो सदस्यता की राजनीतिक और आर्थिक शर्तें पूरी करते हों. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||