|
30 जून तक सत्ता सौंपना संभवः ब्राहमी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र में इराक़ के विशेष दूत लख़दर ब्राहमी ने कहा है कि इराक़ में 30 जून तक एक अंतरिम सरकार का गठन मुश्किल काम ज़रूर है मगर ऐसा किया जा सकता है. लख़दर ब्राहमी ने सुरक्षा परिषद में इराक़ में सत्ता हस्तांतरण के संबंध में अपने प्रस्तावों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए ये उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि मई के अंत तक ये तय किया जा सकता है कि कार्यवाहक सरकार में कौन-कौन से लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग तकनीकी विशेषज्ञ होंगे ना कि राजनेता. ब्राहमी के अनुसार कोशिश ये की जाएगी कि ये वो लोग हों जिन्हें ख़ुद इराक़ी लोगों ने चुना हो. वैसे ज़रूरत पड़ने पर संयुक्त राष्ट्र मदद कर सकता है. उन्होंने आगे ये सुझाव दिया कि जनवरी में चुनाव से पहले इराक़ में एक राष्ट्रीय परिषद बनाई जानी चाहिए जिसमें विभिन्न मतों के लोगों को जगह दी जाए. इस परिषद का पहला दायित्व ये होगा कि वह इराक़ में सुरक्षा की स्थिति की जाँच करे और फिर इसे दुरूस्त करने के सुझाव दे. ब्राहमी ने इराक़ के फ़लूजा शहर में ताज़ा हिंसा पर चिंता प्रकट की. उन्होंने चेतावनी दी कि इस लड़ाई के परिणाम नाटकीय और दूरगामी हो सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||