|
फ़लूजा में कार्रवाई की आलोचना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरब लीग के अध्यक्ष अम्र मूसा ने इराक़ में विदेशी सेनाओं और इराक़ी लड़ाकों के बीच हाल की लड़ाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. मूसा ने कहा है कि यह लड़ाई बहुत ही गंभीर है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. ग़ौरतलब है कि इराक़ में डॉक्टरों का कहना है कि इस सप्ताह फ़लूजा में विदेशी सैनिकों की कार्रवाई में कम से कम 600 इराक़ी लोग मारे गए हैं. मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में अरब लीग के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद अम्र मूसा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बैठक में फ़लूजा में इराक़ी नागरिकों की हत्या की निंदा की गई. मूसा ने कहा कि इस लड़ाई से बहुत ही ख़तरनाक़ नतीजे हो सकते हैं. संवाददाताओं का कहना है कि अरब देश फ़लूजा में अमरीकी सेनाओं की कार्रवाई की सीधे आलोचना करने से बच रहे हैं, ऐसे में अम्र मूसा पहले वरिष्ठ अरब नेता हैं जिन्होंने इस हिंसा की आलोचना की है. बंधक इस बीच इराक़ी लड़ाकों ने जिन तीन जापानी नागरिकों को बंधक बना रखा है उनकी रिहाई के लिए कोशिशें जारी हैं. इराक़ी लड़ाकों ने आठ अन्य विदेशियों को भी बंधक बना रखा है. उनका कहना है कि वे उन बंधकों को उनके इस वादे के बाद रिहा कर रहे हैं कि वे अमरीकी नेतृत्व वाले गठजोड़ के साथ सहयोग नहीं करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||