|
'बातचीत टूटी तो फिर कार्रवाई होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक वरिष्ठ अमरीकी सैनिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मार्क किमिट ने स्पष्ट किया है कि फ़लूजा में संघर्ष रोकने के लिए हो रही बातचीत अगर टूट गई तो दोबारा कार्रवाई शुरू हो जाएगी. फ़लूजा शहर में हिंसा ख़त्म करने के लिए बातचीत जारी है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि वे इस संघर्ष का बातचीत से हल चाहते हैं. इस बीच फ़लूजा के सुन्नी लड़ाकों और अमरीकी सैनिकों के बीच जारी संघर्ष विराम हिंसा की छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण है. डॉक्टरों का कहना है कि फ़लूजा में बीते सप्ताह अमरीकी सैनिकों की कार्रवाई में 600 से ज़्यादा नागरिक मारे गए हैं जिनमें ज़्यादातर महिलाएं, बच्चे और बूढ़े लोग हैं. संघर्ष विराम का समय ब्रितानी समय के मुताबिक़ सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है. एक घटना में अमरीकी मरीन सैनिकों ने एक इराक़ी बंदूकधारी को मार डाला. इस घटना में दो सैनिक घायल हुए हैं. बग़दाद स्थिति बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह विचार भी किया जा रहा है कि फ़लूजा से अमरीकी सैनिक हट जाएँ और वहाँ इराक़ी पुलिस और सैनिकों को तैनात किया जाए. हालाँकि अभी अमरीकी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. अमरीकी सैनिकों ने सप्ताह भर पहले फ़लूजा के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की थी. इस बीच राजधानी बग़दाद के पास अमरीका के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को गिराए जाने की ख़बर है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने की ख़बर देते हुए उस पर सवार दो सैनिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. फ़लूजा में संघर्षविराम अमरीका द्वारा नियुक्त इराक़ी शासकीय परिषद की मध्यस्थता से संभव हुआ है. पलायन रविवार को सुबह भी शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट गोलीबारी हुई है, लेकिन कुल मिलाकर वहाँ शांति बनी हुई है. और इसका फ़ायदा उठा कर सैंकड़ों और लोगों ने शहर छोड़ दिया है. इन लोगों में कुछ ने सात दिनों तक शहर में हुए ख़ून-खराबे का ब्यौरा दिया है. एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "जैसे ही अमरीकी सैनिकों की नज़र सड़क पर खड़े लोगों पर पड़ती वे गोलीबारी शुरू कर देते थे. बाहर वही लोग निकलते थे जिन्हें घर पर बमबारी का ख़तरा दिखता." संघर्षविराम के लिए बातचीत में शामिल इराक़ी मध्यस्थ क़हतन अलरुबाई ने उम्मीद व्यक्त की है कि अंतत: दोनों पक्षों में कोई समझौता हो सकेगा और अमरीकी सैनिक शहर की घेराबंदी उठा सकेंगे. फ़लूजा में चार अमरीकी ठेकेदारों की हत्या किए जाने के बाद सोमवार को अमरीकी सैनिकों ने शहर को चारों तरफ़ से घेर कर कार्रवाई शुरू की थी. सप्ताह भर के दौरान फ़लूजा में सैंकड़ों इराक़ियों के मारे जाने की ख़बर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||