|
फ़लूजा में मस्जिद परिसर पर बमबारी, 40 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी सेना ने एक मस्जिद की परिसर पर बमबारी की है. अधिकारियों का मानना है कि इस घटना में लगभग 40 लोग मारे गए हैं. एक अमरीकी अधिकारी का कहना था कि इराक़ी विद्रोहियों ने अमरीकी सैनिकों पर इस परिसर से गोलियाँ चलाई थीं और कम से कम पाँच सैनिक हताहत हुए थे. फ़लूजा शहर और आसपास अमरीकी सैनिकों और इराक़ी विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है और पिछले एक दिन में वहाँ कई लोग मारे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोग इन विद्रोहियों के शवों को मस्जिद से बाहर ले जाने में जुटे हुए हैं. इराक़ में ताज़ा संघर्ष के बीच अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि अमरीका अपने इरादे से पीछे नहीं हटेगा. उधर इराक़ में एक अमरीकी सैनिक अधिकारी ने कहा है कि शिया चरमपंथियों के नेता मुक़्तदा सदर के समर्थकों को 'कुचल' दिया जाएगा. ब्रिगेडियर जनरल मार्क किम्मिट ने कहा है कि शिया चरमपंथियों पर हमले किए जाएँगे. उन्होंने शिया नेता मुक़्तदा से भी ख़ुद को अमरीकी सेना के हवाने करने की चेतावनी दी. वियतनाम से तुलना राष्ट्रपति बुश का बयान कि अमरीका अपने इरादे से पीछे नहीं हटेगा, इराक़ी शहर रमादी में 12 अमरीकी सैनिकों की मौत के बाद आया. रमादी में मंगलवार को अमरीकी सैनिकों पर हुए इस बड़े हमले में 20 से ज़्यादा मरीन सैनिक घायल भी हुए हैं. अमरीकी गठजोड़ सेना की इराक़ी शिया और सुन्नी चरमपंथियों से भिड़ंत में पिछले तीन दिनों में 20 सैनिकों के अलावा 100 से ज़्यादा इराक़ियों की मौत हुई है. वाशिंग्टन से बीबीसी संवाददाता के अनुसार व्हाइट हाउस इराक़ को लेकर एक बार फिर से पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अमरीकी राष्ट्रपति बुधवार को वीडियो-लिंक के ज़रिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस के साथ इराक़ की स्थिति पर विचार कर रहे हैं. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने देशवासियों से सैनिकों के प्रति एकजुटता जताने की अपील की है. उन्होंने इराक़ की स्थिति की तुलना वियतनाम से करने के लिए डेमोक्रेटिक सीनेटर एडवर्ड केनेडी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केनेडी को थोड़ी संयत टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि अमरीका युद्ध की स्थिति में है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||