|
अपाचे हेलीकॉप्टरों को कार्रवाई में लगाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बगदाद के पश्चिमी शुआला इलाक़े में हथियारबंद चरमपंथियों के साथ अमरीकी गठबंधन सैनकों की ज़बरदस्त भिड़ंत हुई है जिसके दौरान अमरीकी अपाचे हेलिकॉप्टरों ने गोलाबारी की है. बग़दाद से रिचर्ड लिस्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शिया समुदाय और अमरीका की अगुआई वाली फ़ौजों के बीच ये अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष है. ये प्रदर्शनकारी वरिष्ठ शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र के समर्थक हैं, जो पिछले कुछ दिनों से कम से कम चार इराकी शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं. हर जगह व्यापक हिंसा भड़की है. कल नजफ़ में गठबंधन सेना और शिया प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग मारे गए, और 100 से ज़्यादा घायल हुए. इधर बग़दाद के सद्र सिटी इलाके में मौजूद बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लैट का ये कहना है कि वैसे तो कल पूरे दिन और रात भर कई इराक़ी शहरों में प्रदर्शन हुये हैं, लेकिन सबसे गंभीर लड़ाई सद्र के इलाके में छिड़ी है जहां 7 अमरीकी सैनिक औऱ कुछ इराकी मारे गए. अमरीकी सैनिकों का कहना है कि वे उस वक्त शहर में घुसे जब मुक्तदा अल सद्र के समर्थकों ने सरकारी इमारतों औऱ पुलिस स्टेशनों पर क़ब्ज़ा करना शुरू कर दिया. सद्र शहर के भीतर आने के रास्ते पर भारी संख्या में अमरीकी सैनिक और वाहन मौजूद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||