BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 मार्च, 2004 को 00:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद के मामले पर सहमति बनी
यूरोपीय सुरक्षाकर्मी
यूरोप में सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ने की संभावना
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए भीषण ट्रेन बम हमलों के बाद यूरोपीय संघ के नेता अब आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए कमर कस रहे हैं.

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में शुरू हुई एक बैठक में संघ के नेताओं ने आंतकवाद के ख़िलाफ़ साझा प्रयासों के लिए समझौते किए.

उन्होंने आंतकवाद विरोधी कार्यक्रमों के लिए संयुक्त रूप से एक संयोजक नियुक्त किया है. नीदरलैंड्स के पूर्व मंत्री गीस द वेरीस को इस काम के लिए चुना गया.

इस बैठक में मौजूद बीबीसी के विश्व मामलों के संवाददाता माइक वुलरिज का कहना है कि मैड्रिड में हुआ हमला इस बैठक पर बुरी तरह से हावी था.

इस बात पर फ़ौरन सहमति हो गई कि गुप्तचर सूचनाएँ बाँटी जाएँ, किसी हमले के बाद एक दूसरे की सहायता की जाए और ऐसे कई और क़दम उठाए जाएँ जो प्रजातंत्र और यूरोपीय जीवन शैली की रक्षा के लिए ज़रूरी हैं.

 मैड्रिड के बाद ज़रूरी है कि हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की तैयारी का आकलन करें और काम को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक सहयोग भी मिले
बर्टी अहर्न, आयरलैंड के प्रधानमंत्री

संघ के अध्यक्ष और आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी अहर्न ने कहा, "मैड्रिड के बाद ज़रूरी है कि हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की तैयारी का आकलन करें और काम को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक सहयोग भी मिले. यूरोप की जनता हमसे इससे कम की अपेक्षा भी नहीं करती है."

सहयोग बढ़ाने के लिए हो रही इस बैठक में पूरा ज़ोर वहीं है जहाँ उसकी कमी है.

बीबीसी संवाददाता विलियम हॉर्सली का कहना है कि कई यूरोपीय देश एक संयुक्त अरेस्ट वॉरेंट प्रणाली के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर सके हैं.

इसके अलावा, यूरोप में आंतकवाद की जड़ से निबटने के बारे में भी मतभेद हैं. और यही एक रोड़ा है संयुक्त यूरोपीय विदेश नीति की राह में भी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>