|
बुश ने आतंकवाद से लड़ने की अपील की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ पर हमले की बरसी के मौक़े पर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना दुनिया की हर सरकार का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि मौजूदा पीढ़ी इस लड़ाई की अनदेखी नहीं कर सकती. शुक्रवार को वाशिंग्टन में राजनयिकों को संबोधित करते हुए बुश ने कहा कि सभ्यता और आतंकवाद की लड़ाई में तटस्थता की कोई गुंजाईश नहीं है. उन्होंने मैड्रिड में हुए चरमपंथी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि सभ्य समाज युद्ध का सामना कर रहा है. बुश ने कहा कि अमरीका चरमपंथियों को साफ संदेश दे रहा है कि उन्हें न्याय के कटघरे में ला खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा, "आतंकवादी दुश्मनों के साथ शांति की कोई व्यवस्था नहीं हो सकती. कमज़ोरी या पीछे हटने का कोई भी संकेत आतंकवादी हिंसा को स्वीकृति देने के समान होगा, और इससे दुनिया भर में हिंसा बढ़ेगी." उन्होंने कहा कि इराक़ मामले पर सहयोगी राष्ट्रों से मतभेद बीते दिनों की बात हो चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||