|
इस्लामी धर्म गुरू आरोपों से मुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने ग्वांतनामो बे सैनिक अड्डे में बंदियों के लिए रखे गए एक इस्लामी धर्म गुरू को जासूसी के आरोपों से मुक्त कर दिया है. कैप्टन जेम्स यी नाम के इस धर्म गुरू को ग्वांतनामो बे सैनिक अड्डे पर जासूसी करने के आरोप में पिछले साल गिरफ़्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों के साथ छेड़छाड़ की है. लेकिन अब अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने यूसुफ़ यी के वकीलों के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत उनके ख़िलाफ़ आरोप वापस ले लिए जाएंगे. अमरीका सेना का कहना है कि यह फ़ैसला देश हित को ध्यान में रखकर किया गया है. ये आरोप वापस लिए जाने के बाद अब कैप्टन जेम्स यी उर्फ़ यूसुफ़ यी सेना में अपनी नौकरी पर वापस लौट सकेंगे. उन पर यह भी आरोप थे कि उन्होंने कुछ औरतों के साथ नाजायज़ संबंध बनाए और उनके कंप्यूटर में अश्लील तस्वीरें भी पाई गई थीं. अब ये आरोप भी वापस लिए जा रहे हैं. लेकिन उन पर अब भी इन आरोपों के लिए जुर्माना किया जा सकता है या तीस दिन तक नज़रबंद रखा जा सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||