|
ग्वांतानामो में क़ैद 26 और छूटे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने क्यूबा के ग्वांतानामो जेल में क़ैद 26 लोगों को रिहा कर दिया है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इनमें से 23 अफ़ग़ानिस्तान के और तीन पाकिस्तान के हैं. अभी तक अमरीका ग्वांतानामो जेल से 119 लोगों को रिहा कर चुका है. लेकिन अभी भी वहाँ 610 लोग बंदी हैं. अमरीका ने इन लोगों को अल क़ायदा या दूसरे चरमपंथी संगठनों से कथित संबंध रखने के आरोप में क़ैद कर रखा है. 26 लोगों की रिहाई के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है. रिहा किए गए लोगों की सिर्फ़ नागरिकता बताई गई है. इसके अलावा उनके बारे में कोई ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है. अपने बयान में पेंटागन ने कहा है कि क़ैद से रिहाई के बारे में फ़ैसला इस आधार पर किया जाता है कि वह व्यक्ति की आगे जाँच ज़रूरी है या नहीं और वह अमरीका के लिए कितना ख़तरा पैदा कर सकता है. बयान में कहा गया है कि रिहा किए गए लोगों के बारे में पहले से विचार किया जा रहा है. अमरीका की इस कारण काफ़ी आलोचना होती रहती है कि उसने बिना मुक़दमे के वहाँ लोगों को शक के आधार पर क़ैद कर रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||