|
ब्रेमर अमरीकी योजना में बदलाव को राज़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने कहा है कि अमरीका इराक़ में सत्ता हस्तांतरण की अपनी योजना में बदलाव कर सकता है. अमरीकी टेलीविज़न पर एक इंटरव्यू में ब्रेमर ने कहा कि अमरीका सत्ता सौंपने के मामले पर नए विचार का स्वागत करेगा. हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अमरीका 30 जून की समयसीमा तक इराक़ियों को सत्ता सौंपने के लिए प्रतिबद्ध है. ब्रेमर ने कहा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहमी की रिपोर्ट का इंतज़ार है जो चुनाव की स्थिति का जायजा लेने हाल ही में इराक़ गए थे. रिपोर्ट अनुमान है कि ब्राहमी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को सौंप देंगे.
बुश प्रशासन शिया समुदाय के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला अली अल सिस्तानी के प्रत्यक्ष चुनाव के विचार से सहमत नहीं. सिस्तानी का कहना है कि सत्ता हस्तांतरण के लिए प्रत्यक्ष चुनाव हों. लेकिन अमरीका का कहना है कि तय समयसीमा में यह संभव नहीं है. लेकिन अब पॉल ब्रेमर का कहना है कि अमरीका अपनी योजना में बदलाव लाने के लिए तैयार है. अमरीका अलग-अलग गुटों की बैठक करके नई सरकार चुनना चाहता है. उन्होंने कहा कि इसमें बदलाव किया जा सकता है. ब्रेमर का संकेत आंशिक चुनाव के लिए था लेकिन उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||