BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2003 को 09:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूकंप पीड़ितों की सहायता के प्रयास जारी
भूकंप से बेघर हुए लोग
भूकंप के बाद बेघर हुए लोगों को अस्थायी तंबूओं में ठहराने के इंतज़ाम किए जा रहे हैं

ईरान के बाम शहर में पिछले शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहाँ बेघर हुए एक लाख से ज़्यादा लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है.

शहर के छोटे से हवाई अड्डे पर दवाएँ, भोजन, पानी, कंबल और तंबू पहुँच रहे हैं.

चालीस देशों से आए सहायता दल शहर के उन हज़ारों लोगों की मदद में जुटे हुए हैं जिन्हें मुश्किलों के बीच लगातार छठी खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ी.

भूकंप ने शहर के 90 प्रतिशत घरों को मलबों में बदल दिया है और कम-से-कम एक लाख लोग बेघर हो चुके हैं.

कहा जा रहा है कि भूकंप में मरनेवालों की संख्या 50 हज़ार तक जा सकती है.

शहर की चिकित्सा व्यवस्था लगभग तबाह हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय दल वहाँ अस्थायी अस्पताल बना रहे हैं.

अमरीकी दल

ईरान में भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए अमरीकी दल भी पहुँचा है और ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार अमरीकी अधिकारी वहाँ पहुँचे हैं.

 ये ऐतिहासिक अवसर है मगर इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है

डेवी पर्क्स, अमरीकी अधिकारी

इस दल में 80 सदस्य है और वे बाम में एक अस्थायी अस्पताल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी ने अमरीकी सहयोग का स्वागत किया है मगर साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि इससे दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अमरीकी दल के एक प्रवक्ता ने ईरान में अमरीकी दल के पहुँचने को ऐतिहासिक अवसर बताया है और कहा है कि वे वहाँ मानवीय सहायता के लिए ऐसे ही पहुँचे हैं जैसे वे किसी और देश में ऐसे मौक़ों पर जाते हैं.

प्रवक्ता डेवी पर्क्स ने कहा,"हमें लगता है कि ये ऐतिहासिक अवसर है मगर इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है".

मारे गए लोग

भूकंप पीड़ित

 अगर हम मानकर चलें कि हर घर में पाँच लोग रहते थे तो मारे गए लोगों की संख्या 50 हज़ार तक जा सकती है

ईरानी अधिकारी

अभी तक लगभग 30 हज़ार शवों को मलबों से निकाला गया है और उन्हें सामूहिक तौर पर दफ़नाया जा चुका है.

लेकिन मारे गए लोगों की ठीक-ठीक संख्या का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि कई परिवारों के सारे लोग मारे गए हैं.

साथ ही मारे गए लोगों के नाम दर्ज करानेवाला भी कोई नहीं रहा.

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया,"अगर हम मानकर चलें कि हर घर में पाँच लोग रहते थे तो मारे गए लोगों की संख्या 50 हज़ार तक जा सकती है".

वैसे ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी ने पत्रकारों से कहा कि मारे गए लोगों की संख्या इतनी ऊपर नहीं जाएगी.

उन्होंने कहा कि दो साल के भीतर शहर को दोबारा बना लिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>