|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान इराक़ में सैनिक भेजेगा
जापान की सरकार ने इराक़ में मानवीय सहायता के लिए अपने सैनिक भेजने का फ़ैसला किया है. जापान ने स्पष्ट कर दिया है कि सैनिक किसी तरह की सैन्य कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे. टोक्यो में कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद इस फ़ैसले को स्वीकृति दी गई. जापानी मीडिया को इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है कि कितनी संख्या में सैनिक भेजे जाएँगे. जापान सरकार के अनुसार छह सौ सैनिक इराक़ में पानी की सप्लाई और चिकित्सा और अन्य मानवीय सहायता के लिए तैनात किए जाएँगे. जापान के प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोईज़ुमी सरकार के फ़ैसले की व्याख्या करने के लिए टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं.
जापान में इराक़ में सैनिक भेजने का प्रस्ताव पहले से ही विवादास्पद बना हुआ है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि जापानी सैनिकों को इराक़ में लड़ाई लड़नी पड़ सकती है और यह इस संबंध में जापान के नए क़ानून का उल्लंघन होगा. पिछले जुलाई में जापान में बने नए क़ानून के अनुसार सरकार को इराक़ में सिर्फ़ पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ही सेना भेजने का अधिकार होगा और उन्हें किसी भी ऐसे इलाक़े में नहीं भेजा जाएगा, जहाँ युद्ध जैसी स्थिति हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||