|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में विदेशी नागरिकों पर कई हमले
इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं और अन्य विदेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ हाल में कई हमले हुए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़-सीरिया सीमा पर रॉकेट से चलाए ग्रेनेड से उसके दो सैनिक मारे गए हैं और एक घायल हो गया है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता का कहना था कि फ़रात घाटी के राजमार्ग पर घात लगाकर हमला किया गया. उधर सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरीत के पास बिजली का काम कर रहे दक्षिण कोरिया के दो कर्मचारी मारे गए हैं. इससे पहले इराक़ में जापान के दो राजनयिक मारे गए थे. ये समाचार स्पेन के सात गुप्तचर अधिकारियो के मारे जाने के बाद आया था. जापान के राजनयिक उत्तरी इराक़ के पुनर्निर्माण के संबंध में एक सम्मेलन में हिस्सा लेकर जब लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया. जापान और स्पेन के प्रधानमंत्रियों ने कहा है वे इराक़ में अमरीकी अभियान को समर्थन जारी रखेंगे. 'पीछे नहीं हटेंगे' जापान के प्रधानमंत्री जुनिचीरो कोईज़ुमी ने कहा कि अपने दो राजनयिकों की मौत के बावजूद जापान 'आतंकवाद' के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि जापान इराक़ के पुनर्निर्माण में अपनी सहायता देने को लेकर प्रतिबद्ध है.
जापान ने इराक़ में अपनी सेनाएँ भेजने का वादा किया था लेकिन वहाँ जनता के भारी विरोध को देखते हुए वो हिचकिचा रहा था. बीबीसी के टोक्यो स्थित संवाददाता का कहना है कि जापानी राजनयिकों की मौत के बाद कोईज़ुमी सरकार के लिए इराक़ में सैनिक भेजना और मुश्किल हो सकता है. स्पेन के प्रधानमंत्री होसे मारिया अज़नार ने भी इराक़ में स्पेन के सहयोग का वादा किया है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अज़नार से फ़ोन पर बातचीत की और अपनी सहानुभूति प्रकट की. स्पेन के अधिकारी मारे गए इसके पहले स्पेन के गुप्तचर एजेंसी अधिकारियों की एक टीम पर हमला हुआ था.
इस हमले में स्पेन के सात अधिकारी मारे गए और एक घायल हो गया था. बताया जाता है कि स्पेन के अधिकारी तीन वाहनों में जा रहे थे जब नजफ़ नगर में उन पर हमला हुआ. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्पेन में उनके सैनिकों को लेकर चिंता बढ़ गई है. इराक़ में स्पेन के लगभग 1300 सैनिक तैनात हैं. दूसरी ओर अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं पर हमले करने के शक में 41 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. इन दिनों इराक़ में अमरीकी सेनाओं पर हर रोज़ औसतन 20-22 हमले हो रहे हैं जबकि इस महीने की शुरुआत में ये संख्या 35 तक पहुँच गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||