|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की विस्फोट: कब क्या हुआ
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में दिन के वक्त दो बम विस्फोट हुए जिनमें अनेक लोग मारे गए. पहला निशाना एक अतंरराष्ट्रीय बैंक था तो दूसरा ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास. पहला विस्फोट पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार दिन के लगभग 11 बजे हुआ. पहला विस्फोट हाँगकाँग ऐंड शंघाई बैंक (एचएसबीसी) के मुख्यालय को निशाना बना कर किया गया. ये भीड़-भाड़ भरा व्यावसायिक इलाक़ा है और जिस समय ये विस्फोट हुआ, उस समय वहाँ अनेक लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बम विस्फोट के समय आग की लपटें ऊपर उठते हुए देखीं. विस्फोट के बाद कई लोगों का लगा जैसे धरती हिल गई हो. इस विस्फोट से बड़े-बड़े शीशों वालीं एचएसबीसी की इमारत को भारी नुक़सान पहुँचा. विस्फोट इतना शाक्तिशाली था, उसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एचएसबीसी के अलावा आसपास की इमारतों को भी क्षति पहुँची है. दूसरा विस्फोट पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट से पहले एक ट्रक तेज़ी से वाणिज्य दूतावास की इमारत की ओर जाता देखा गया था. इस विस्फोट से वाणिज्य दूतावास की मुख्य इमारत से जुड़ी दो अन्य इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में परिसर के सुरक्षाकर्मी और कई अन्य लोग मारे गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि विस्फोट से ठीक पहले ब्रिटिश वाणिज्य दूत रोजर शॉर्ट गेट से अंदर घुसे थे कि तभी विस्फोट हो गया. रोजर शॉर्ट अब भी लापता हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||