|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमले की अंतरराष्ट्रीय निंदा
तुर्की के इस्तांबुल शहर में हुए कार बम विस्फोट की तुर्की के अलावा अन्य देशों के राजनेताओं ने भी निंदा की है. तुर्की के प्रधानमंत्री रज्जब तय्यब एर्दोगान ने इस्तांबुल में यहूदी उपासना स्थल के पास हुए इस हमले की निंदा की है. उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसे तुर्की की शांति और स्थिरता पर हमले की कोशिश बताया.
तुर्क प्रधानमंत्री ने हमले के दिन साइप्रस में थे जहाँ से उन्होंने अपना दौरा बीच में ही समाप्त करने का फ़ैसला किया. इसराइल ने हमले को एक आपराधिक कृत्य बताया है. इसराइली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'आतंक केवल आतंक है चाहे उसका निशाना यहूदी हों या कोई और'. इसराइल के विदेश मंत्री सिल्वन शेलोम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि उसे 'शैतानी ताक़तों' से लड़ने के लिए आगे आना चाहिए. ग्रीस ने इस हमले पर तुर्की से संवेदना प्रकट करते हुए इसे एक बर्बर और घृणित कृत्य बताया है. यूरोपीय संघ ने हमले को असहिष्णुता का एक ऐसा प्रदर्शन बताया जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||