|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'ग़ज़ा में इसराइली हमला युद्ध अपराध'
मुख्य फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब एरकात ने ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के ताज़ा हमले को युद्ध अपराध बताते हुए कहा है कि यह जेनेवा समझौते का व्यापक उल्लंघन है. ग़ौरतलब है कि इसराइल ने ग़ज़ा शहर के एक इलाक़े अल ज़हरा में बारह मंज़िला तीन इमारतों को ध्वस्त कर दिया था. इसके अलावा इन इमारतों के पास स्थित एक पुलिस चौकी भी तोड़ डाली थी. फ़लस्तीनी रेडियो ने कहा है कि इसराइल के इस हमले से दो हज़ार से भी ज़्यादा फ़लस्तीनी बेघर हो गए हैं लेकिन ग़ज़ा में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये इमारतों के ज़्यादातर मकान ख़ाली थे. दूसरी तरफ़ इसराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि शुक्रवार को इसराइली बस्ती नेतज़रिम पर शुक्रवार को हुए हमले की योजनाएं इन्हीं इमारतों के कुछ मकानों में बनाई गईं. उस हमले में तीन इसराइली सैनिक मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||