|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली मंत्रियों ने आलोचना की
ग़ज़ा के फ़लस्तीनी इलाके में इसराइल के हमले की खुद उनके मंत्रियों ने आलोचना की है. एक मंत्री ने माफ़ी माँगने और मुआवज़ा देने को कहा है. आंतरिक मंत्री अवराहम पॉराज़ का कहना था कि दो- तीन चरमपंथियों को मारने के लिए इसराइली सेना को 'सामूहिक हत्याएँ' नहीं करनी चाहिए.
इसराइल के ढ़ांचागत विकास मंत्री यूसफ़ परित्सकी ने इसराइल सरकार से क्षमा माँगने और प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने को कहा है. अपने सैनिकों पर हमले के एक दिन बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर कई हवाई हमले किए थे. सोमवार को इन हमलों में दस फ़लस्तीनी मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इसराइली हमलों का प्रमुख निशाना ग़ज़ा शहर के पूर्वी छोर पर स्थित एक इमारत थी. इसराइल का कहना है कि इस इमारत में हमास के लिए हथियार बनाए जाते थे. इसराइली हवाई हमले में नुसीरत कैंप के निकट एक कार को भी निशाना बनाया गया था. रविवार को रमल्ला के निकट फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला करके तीन इसराइली सैनिकों को मार डाला था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||