|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यासिर अराफ़ात ने हत्याओं की आलोचना की
फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने ग़ज़ा पट्टी में अमरीकी वाहनों के काफ़िले पर बम हमले की निंदा की है. इस विस्फोट में तीन अमरीकियों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था.
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी ग़ज़ा पट्टी में अमरीकी वाहनों के काफ़िले पर हुए बम हमले की निंदा की है. उन्होंने इस घटना के लिए फ़लस्तीनी प्रशासन के चरमपंथियों से सख़्ती से न निपट पाने को दोषी ठहराया है. बुश का आरोप राष्ट्रपति बुश ने आरोप लगाया था कि फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात अब भी संशोधनों की राह में बाधा बने हुए हैं.
इसराइली रेडियो के अनुसार काफ़िले में अमरीकी निगरानी दल और अमरीकी केंद्रीय जाँच एजेंसी सीआईए के अधिकारी शामिल थे. फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार काफ़िले में शामिल दूसरा वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया था. अधिकारियों के अनुसार काफ़िले में अमरीकी दूत जॉन वोल्फ़ के कार्यालय के लोग शामिल थे. वोल्फ़ ख़ुद इस समय क्षेत्र में नहीं हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||