|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रमल्ला में इसराइली सैनिकों पर हमला
मध्य पूर्व में रमल्ला के निकट फ़लस्तीनी बंदूकधारियों ने इसराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया है जिसमें तीन इसराइली सैनिक मारे गए हैं. इसराइली सैनिक सूत्रों ने इस ख़बर की पुष्टि कर दी है कि हमले में मारे गए तीनों सैनिक हैं. ये हमला रमल्ला के उत्तर में स्थित ओफ़रा की यहूदी बस्ती के निकट हुआ. राहत और बचावकर्मी मौक़े पर पहुँच गए हैं. कुछ ख़बरों में यह भी कहा जा रहा है कि वहाँ एक बम विस्फोट भी हुआ है. यरुशलम स्थित एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात के फ़तह संगठन से जुड़े चरमपंथी संगठन अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसने गज़ा में हुए इसराइली हमले का बदला लिया है. ग़ौरतलब है कि एक सप्ताह पहले इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ा शरणार्थी शिविर पर हमला किया था. उस इसराइली हमले में 14 फ़लस्तीनी मारे गए थे. इसराइल का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी मिस्र से हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||