|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यहूदी बस्ती पर हमले में तीन की मौत
इसराइल के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि गज़ा पट्टी में एक यहूदी बस्ती पर एक बंदूकधारी के हमले में तीन इसराइली सैनिक मारे गए हैं. इस घटना में दो लोग ज़ख्मी हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है. अधिकारियों के अनुसार दो फ़लस्तीनी नेत्ज़ारीम बस्ती की बाड़ पार करके बस्ती में घुसे. इनमें से एक व्यक्ति को इसराइली सैनिकों ने मार दिया और दूसरे की तालाश की जा रही है. एक अन्य घटना में इसराइली सेना के अनुसार अली साइनाई बस्ती में घुसने की कोशिश करता हुआ एक अन्य फ़लस्तीनी मारा गया है. हवाई हमले ये घटनाएँ गज़ा पट्टी पर हाल में हुए इसराइली हवाई हमलों के बाद हुए हैं. उन हमलों में दस लोग मारे गए थे. उन हवाई हमलों के बाद फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने बदले की कार्रवाई करने का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि नेत्ज़ारीम बस्ती पर हमले कि लिए चरमपंथी संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ज़िम्मेदार हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय फ़लस्तीनी भूमि पर बनाई इन यहूदी बस्तियों को अवैध मानता है. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन इन बस्तियों को अक्सर निशाना बनाते हैं. हाल ही में मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने के लिए बनाए अमरीकी रोड मैप का उल्लघन करते हुए इसराइल ने इन अवैध बस्तियों में तीन सौ नए घर बनाने की घोषणा की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||