| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली हमले ने सैकड़ों को बेघर किया
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि है कि रफ़ा के शरणार्थी शिविर में दो दिनों तक हुए हमलों में कोई डेढ़ हज़ार लोग बेघर हुए हैं. इन हमलों के बाद घटना स्थल का मुआयना करके लौटे संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार वहाँ देखकर ऐसा लगता है मानों वहाँ भूकंप के कई झटके आए हैं. दक्षिणी गज़ा पट्टी में सघन आबादी वाले क्षेत्र में 120 घर धराशाई हो गए हैं. लेकिन इसराइली सेना का कहना है कि केवल कुछ ढाँचे ही गिरे हैं क्योंकि हमला सिर्फ़ उन ठिकानों पर किए गए जहाँ चरमपंथी थे. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में आठ और पंद्रह साल के दो बच्चों समेत आठ फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई है. इसराइली सेना का कहना है कि कार्रवाई उस सुरंग को नष्ट करने के लिए की गई थी जिससे फ़लस्तीनी मिस्र से हथियारों की तस्करी किया करते थे. इस हमले में 50 से अधिक घायल हुए हैं. गुरुवार को शुरु हुई इस कार्रवाई में इसराइल ने हेलिकॉप्टर और टैंकों का उपयोग किया. शनिवार को कोई 40 इसराइली टैंकों को निकलते हुए देखा गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||