|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी शिविर पर हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने रफ़ा शरणार्थी शिविर पर इसराइली सेना के हमले की निंदा की है. इसराइली सेना के हमले में दो लड़कों समेत सात फ़लस्तीनी नागरिक मारे गए और पचास से अधिक लोग घायल हो गए. इसराइली सेना के गज़ा पट्टी के रफ़ा शरणार्थी शिविर में घुसने के बाद सेना और फ़लस्तीनी बंदूकधारियों के बीच जमकर लड़ाई हुई. उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पश्चिमी तट में इसराइल के लगाई जाने वाली बाड़ के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हो गई है. सीरिया ने इस मुद्दे पर बहस कराए जाने के लिए दबाव डाला था. 'हथियारों की तस्करी' महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इसराइल से एक बयान में कहा, "घनी आबादी वाले इलाक़ों में ज़रूरत से ज़्यादा ताकत का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून के ख़िलाफ़ है."
इसराइल का कहना है कि उसका मकसद उन सुरंगों को नष्ट करना है जिनसे फलस्तीनियों को पहुँचने वाले हथियारों की तस्करी होती है. इसराइली अधिकारियों का कहना है कि सेना उस क्षेत्र में कुछ और देर रह सकती है. चाहे इसराइली फ़ौज को दो सुरंगें मिली हैं लेकिन उसे कोई हथियार नहीं मिले हैं. फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने भी इसराइली हमले की निंदा की है. उधर सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने एक प्रस्ताव का मसौदा रखा है जिसमें इसराइल की निंदा की गई है. इस मसौदे में बाड़ बनाने की कार्रवाई बंद करने की बात भी कही गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||