'बलात्कारी है सपनों का राजकुमार'

कैरेन कॉसफ़ोर्ड
इमेज कैप्शन, कैरेन अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करती है.

ब्रिटेन की एक जेल में काम करने वाली नर्स के ज़रिए एक सज़ायाफ्ता बलात्कारी को प्रेम पत्र लिखने का मामला सामने आया है.

वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफ़िल्ड बंदीगृह में काम करने वाली 47 वर्षीय नर्स कैरेन कॉसफ़ोर्ड पर जेल में बंद क़ैदी ब्रायन मैकब्राइड के साथ यौन संबंध स्थापित करने का आरोप है.

इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में ये बात सामने आई कि जेल के मेडिकल सेंटर की तलाशी के दौरान चीनी के बोरे में एक ख़त पाया गया था.

बाद में पता चला कि ये ख़त नर्स कैरेन कॉसफ़ोर्ड ने ब्रायन मैकब्राइड को लिखा था.

हालाकि कैरेन कॉसफ़ोर्ड अपने ऊपर लगे आरोप को ख़ारिज करते हुए कहती हैं कि मैकब्राइड ने उनका बलात्कार किया था और उसको छुपाने के लिए उसे रिश्वत दी थी.

इस मामले के सरकारी वकील रिचर्ड राइट ने अदालत को जानकारी दी कि प्रेम पत्र में क्या लिखा हुआ था.

प्यार का इज़हार

वकील के अनुसार कैरेन ने अपने प्रेम पत्र में मैकब्राइड को संबोधित करते हुए लिखा था, ''आप मेरी दुनिया हैं. आज भी और आगे भी. हर अच्छे-बुरे दिनों में मैं आपके साथ हूं. आशा है कि बुरे दिनों के मुक़ाबले अच्छे दिन ज़्यादा होंगे.''

ख़त में कैरेन ने आगे लिखा है, ''आप मुझे सबसे ज़्यादा समझते हैं. हम दोनों एक साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं. हम दोनों ने जो भी बातें की थी वे सारी पूरी होंगी, बस आप थोड़ा समय दें.''

ख़त से ये भी पता चलता है कि कैरेन की नज़र में मैकब्राइड सबसे ज़्यादा समझदार, धैर्यवान और उदार इंसान थे.

कैरेन ने अपने पत्र के अंतिम लाइनों में लिखा था, ''आप कभी भी ये ना भूलें कि मैं इस रिश्ते के प्रति सौ फ़ीसदी प्रतिबद्ध हूं. मैं आपको तहे दिल से प्यार करती हूं.''

सरकारी वकील के अनुसार प्रेम पत्र को चुंबन के साथ समाप्त किया गया था लेकिन उस पर किसी के दस्तख़्त नहीं थे.

कैरेन और मैकब्राइड के प्रेम संबंधों के बारे में लोगों को उस समय पता चला जब मैकब्राइड के कोठरी की तलाशी ली गई और मैकब्राइड ने कैरेन के पति और जेल अधिकारी डैरी को बताया कि वो और कैरेन एक दूसरे से प्यार करते हैं.

इस ख़त के सामने आने के बाद कैरेन ने पहले तो कहा कि वो बीमार हैं फिर कहा कि उनका बलात्कार किया गया था.

मैकब्राइड उसी मेडिकल सेंटर में एक सफ़ाई कर्मचारी की हैसियत से काम करते थे और उसी जगह एक बीमार के रूप में भर्ती भी थे.

कैरेन कॉसफ़ोर्ड पर एक बंदी के साथ संबंध रखने, अधिकारियों को बंदी के पास मोबाइल फोन होने की जानकारी ना देने और बंदी के मोबाइल को रिचार्ज कराने के आरोप लगे हैं.

लेकिन कैरेन उन आरोपों को ख़ारिज करती है. कैरेन के अलावा उनकी और तीन सहयोगियों पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं और फ़िलहाल मुक़दमे की सुनवाई चल रही है.

<bold>हमने फेसबुक के ज़रिए इस कहानी का शीर्षक मांगा था और फेसबुक पर बीबीसी हिंदी से जुड़े नवल जोशी का शीर्षक पंसद किया गया..ये शीर्षक था- कैदी के प्यार में नर्स गिरफ्तार..यह शीर्षक करीब दो घंटों तक इस कहानी का शीर्षक रहा जिसके बाद अब नया शीर्षक दिया गया है) </bold>