पेंटिंग से लदा ट्रक ले उड़े चोर

स्पेन में करोड़ो यूरो की कीमत वाली 28 पेंटिंग ले जा रहे एक ट्रक को चोरी कर लिया गया है. इन 28 चित्रों में से एक स्केच मशहूर चित्रकार पाबलो पिकासो का बनाया हुआ भी था.
इस ट्रक में 27 लाख यूरो की कीमत के चित्र थे. मैड्रिड पूलिस की तरफ़ से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार ये चित्र हाल ही में जर्मनी में हुई प्रदर्शिनियों में लगाए गए थे.
ये प्रदर्शनी मैड्रिड, बार्सेलोना और जर्मनी के शहर कोलोन में स्थित छह गैलरियों में लगाई गई थी.
सभी चोर नक़ाबपोश थे. ट्रक को दक्षिणी मैड्रिड में एक औद्योगिक स्थल पर पार्क किया गया था.
चोरों ने इमारत में सेंध लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. ट्रक को इमारत से बाहर ले जाने में चोरों को कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि ट्रक की चाबी भूल से अंदर ही लगी रह गई थी.
बाद में ये ट्रक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ा मिला. हालांकि सभी चित्र उससे निकाले जा चुके थे. पुलिस ने आगे की जांच के लिए ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया है.
इन 28 चित्रों में स्पेन के मूर्तिकार एडुअर्डो चिलिडा, कोलंबो के चित्रकार फ़र्नेंडो बॉटेरो के कई नायाब चित्रों के अलावा पाबलो पिकासो का बनाया गया स्केच शामिल है.








