इमेज कैप्शन, अली बिन तालित का बचपन दुबई के तट पर बीता, जहां उनके पिता और दादा समुद्र में गोता लगाकर मोती निकालते थे. फ़ोटोग्राफ़र बनने के बाद उन्होंने हिंद महासागर के अंडमान द्वीप समूह के पास मौजूद समुद्री जीवों की तस्वीरें लीं.
इमेज कैप्शन, तालित को पहला कैमरा 18 साल की उम्र में मिला, पर उन्होंने उस समय तैराकी और फ़ोटोग्राफ़ी को एक साथ नहीं मिलाया था.
इमेज कैप्शन, बिन तालित की ली गई तस्वीरों की किताब जल्द ही छपने वाली है. वे कहते हैं कि गोता लगाने के लिए उनकी पसंदीदा जगह मलेशिया में सिपादान द्वीप है.
इमेज कैप्शन, बहामा की ये शार्क आपको बताती हैं कि यह जगह उनकी है और यह उनके शिकार की जगह है.
इमेज कैप्शन, ग्रांड बहामा से देखी गई कैरीबियाई रीफ़ शार्क.
इमेज कैप्शन, इस बॉक्स फ़िश की तस्वीर इंडोनेशिया के सुलावेसी में लेंबे जलडमरूमध्य में ली गई थी.
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के कमोडो राष्ट्रीय पार्क में यह धारीदार ट्रिपल फ़िन देखा गया.
इमेज कैप्शन, यह बौना सी हॉर्स इंडोनेशिया में पश्चिमी पापुआ के राजा अमपट में पाया गया.
इमेज कैप्शन, बिन तालित कहते हैं कि फ़िलीपींस में मिलने वाला नारियल के आकार का यह ऑक्टोपस रात को ज़्यादा सक्रिय रहता है.
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के सुलावेसी में मूंगे के द्वीप पर मिलने वाले मैनडरिन ड्रैगोनेट का जोड़ा.
इमेज कैप्शन, अटलांटिक महासागर की ब्लू फ़िन ट्यूना मछली का वज़न 400 किलोग्राम तक हो सकता है.
इमेज कैप्शन, बाइगे ट्रेवैली मछली उष्णकटिबंधीय इलाक़े में पाई जाती है. बिन तालित ने इनकी यह तस्वीर मलेशिया के सिपादान द्वीप के पास ली थी.
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस में मूंगे के द्वीप के पास पाया जाने वाला बिग फ़िन स्क्विड अपने शिकार की तलाश में.
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में गुलाबी रंग की यह क्लाउन फ़िश अपने साथ रहने वाले सी एनीमोन के साथ.
इमेज कैप्शन, मलेशिया मे समुद्र की तलहटी से चिपकी हुई क्रोकोडाइल फ़िश, जहां वह आराम से माहौल में रम जाती है. अली बिन तालित की किताब 'ट्रुली, मैडली, डीपली' एक फ़रवरी 2016 को छपकर आ रही है.