पाकिस्तान की फ़ैशन राजधानी लाहौर में हुए फ़ैशन वीक की झलकियां.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में लाहौर फ़ैशन वीक, कराची फ़ैशन वीक के बाद दूसरा सबसे बड़ा फैशन मेला है.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले लाहौर में यह सालाना होने वाला जलसा है.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान फ़ैशन डिजाइन काउंसिल की ओर से कराए गए चार दिन के इस फैशन वीक का सोमवार को आख़िरी दिन था.
इमेज कैप्शन, इस फ़ैशन वीक में 20 डिजाइनरों ने अपने कलेक्शंस पेश किए. कई बड़े ब्रांड्स और उभरते हुए फ़ैशन कलाकारों को अपना हुनर पेश करने का मौका मिला.
इमेज कैप्शन, लाहौर फ़ैशन वीक में दक्षिण एशिया के डिजाइनर भी अपने कलेक्शंस पेश करते हैं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में होने वाली चरमपंथी घटनाओं को जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां मिलती हैं, उनके बीच लाहौर फ़ैशन वीक को ताजा हवा के झोंके की तरह देखा जा सकता है.