जल दिवस: कैसे साफ़ होगा पानी?

22 मार्च को मनाया जाता है विश्व जल दिवस.

बांग्लादेश, बूड़ी गंगा नदी
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की दूषित बूड़ी गंगा नदी में एक व्यक्ति स्नान करते हुए. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि 2030 तक विश्व में पानी की मात्रा 40 प्रतिशत कम हो जाएगी.
कोलकाता, पानी के डिब्बों की कतारें
इमेज कैप्शन, कोलकाता के कुछ इलाक़ों के निवासी पीने के पानी के लिए नगर निगम के नलों पर निभर हैं.
गुवाहाटी
इमेज कैप्शन, गुवाहाटी में एक महिला फटे हुए पाइप से निकल रहे पानी से बच्चे को नहलाती हुई.
मिस्र, काहिरा
इमेज कैप्शन, मिस्र की राजधानी काहिरा में कचरे से भरे कैनाल पर बने पुल को पार करते लोग.
साओ पाओलो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के शहर साओ पाओलो में बनी झोपड़पट्टियां.
बांग्लादेश
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की दूषित नही बूड़ी गंगा में कपड़े धोते धोबी .
फ़िलीपीन्स
इमेज कैप्शन, फ़िलीपीन्स में बच्चे विश्व जल दिवस पर पानी में मज़े लेते हुए. जल की महत्ता को ध्यान में रखने के विश्व जल दिवस मनाया जाता है.
मलेशिया
इमेज कैप्शन, मलेशिया में विश्व जल दिवस के मौक़े पर एक व्यक्ति अपना सिर गंदे पानी में धोते हुए. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है.