हवाई द्वीप के किलॉवैया ज्वालामुखी से रविवार से ही लावा निकल रहा है.
इमेज कैप्शन, हवाई द्वीप पर किलॉवैया ज्वालामुखी से रविवार से लावा निकलना शुरू हुआ है. वहां मौजूद घरों और लावा के बीच का फासला बहुत कम रह गया है.
इमेज कैप्शन, लावा के बहाव की दिशा में रहने वाले लोगों को घर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. हालांकि लावा की रफ़्तार अभी औसत ही है और यह रुक रुक कर बाहर निकल रहा है.
इमेज कैप्शन, बताया जा रहा है कि लावा हर घंटे पांच से दस गज का फ़ासला तय कर रहा है. और इसकी रफ्तार यही रही तो इसे लोगों के घर तक पहुँचने में एक दिन लग जाएगा.
इमेज कैप्शन, किलॉवैया ज्वालामुखी से लावा निकलने की शुरुआत 27 जून को हुई थी लेकिन सितंबर के आखिर तक इसका बहाव रुक गया. रविवार सुबह से किलॉवैया के लावे ने 275 गज का फासला तय कर लिया है.
इमेज कैप्शन, लावा ने पहले ही एक क़ब्रिस्तान को अपने चपेट में ले लिया है. इसके रास्ते में पाहोआ नाम का गांव पड़ता है जिसकी आबादी तकरीबन 800 है. इस क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. पाहोआ की तरफ आने वाली दो सड़कों को बंद कर दिया गया है.
इमेज कैप्शन, एक अधिकारी ने बताया कि यहां के बाशिंदों को बीमा के भुगतान का दावा करने के लिए अपनी संपत्ति की तस्वीरें और वीडियो लेने की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए उन्हें इस क्षेत्र में वापस लौटने की इजाजत दी जाएगी.
इमेज कैप्शन, यहां के मेयर बिली केनोई के दफ्तर ने बताया कि रेड क्रॉस ने यहां आपात्तकालीन सेवा सेंटर खोला है. वैकल्पिक रास्ता बनाने के लिए लोग तैनात किए गए हैं और पास से गुजरने वाली सड़क को बचाने की कोशिश की जा रही है जहां से हर रोज तकरीबन 10 हज़ार कारें गुजरती हैं. यह ज्वालामुखी 1983 से ही सक्रिय है.