टमाटरों के बीच मस्ती, मज़ा और..

स्पेन के बुनोल शहर में लोगों पर टोमाटीना फ़ेस्टिवल का ख़ुमार छाया हुआ है. तस्वीरों में देखिए टमाटरों मार और ख़ुशियों की बौछार.

स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, स्पेन के बुनोल शहर में लोगों पर 'टोमाटीना' फ़ेस्टिवल का खुमार छाया है. इसमें लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, 68वें पारंपरिक टोमाटीना फ़ेस्टिवल में तकरीबन 22,000 लोगों ने हिस्सा लिया. टमाटरों की मार और बौछार से खुद को बचाने का प्रयास करते हुए एक महिला.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, टोमाटीना फ़ेस्टिवल में दो युगल अपने प्यार का इजहार करते हुए.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, इस उत्सव में युवाओं का उत्साह देखने लायक होता है. टमाटरों की इस लड़ाई का लुत्फ़ उठाते नौजवान.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, टोमाटीना के मौक़े पर बुनोल में लोगों के घरों की दीवारें टमाटरों से इस तरह सराबोर हो जाती हैं.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, टमाटरों की लड़ाई में एक महिला अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए. इस उत्सव में शहर की सड़कें टमाटर के रस से भर जाती हैं.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, टमाटरों की लड़ाई की मस्ती अपने चरम पर होती है.
स्पेन, बुनोल शहर, टोमाटीन फ़ेस्टिवल, टमाटर की लड़ाई
इमेज कैप्शन, इस व्यक्ति के हाव-भाव से अंदाजा लगया जा सकता है कि घरों की दीवारों को साफ़ करने का काम कितना मुश्किल है.