अमीर फ़ुटबॉलरों के स्वर्ण बूट

एक स्टेडियम जहां रखे हैं सोने के जूते. खिलाड़ियों के लिए ज़कूजी बाथ टब.

टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, स्पेन की राजधानी मैड्रिड के बीचोंबीच है सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम. यह मौजूदा यूरोपियन चैंपियंस लीग विजेता टीम रियाल मैड्रिड का घरेलू मैदान है. (सभी तस्वीरें- वैभव दीवान. बीबीसी संवाददाता वैभव दीवान ने स्पेन के इस 'सबसे अमीर क्लब' की सैर की और कुछ दिलचस्प चीज़ें कैमरे में क़ैद कीं)
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, स्टेडियम के भीतर रियाल मैड्रिड क्लब के इतिहास का ज़िक्र एक संग्रहालय के ज़रिए किया गया है. जहां क्लब की जीती ढेरों ट्रॉफ़ी रखी गई हैं.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, रियाल मैड्रिड की टीम की जर्सी भी इस संग्रहालय में है. स्पेन में फुटबॉल के नए सीज़न के लिए इस क्लब ने अपनी नयी जर्सी भी लॉन्च की है. एक जर्सी की क़ीमत आठ से 10 हज़ार रुपए तक है.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, रियाल मैड्रिड क्लब के लिए दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. ये गोल्डन बूट इन खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता का प्रतीक हैं.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, 7 जुलाई को रियाल मैड्रिड से जुड़े सबसे सफल खिलाड़ी और कोच अल्फ्रेडो अपने करोड़ों चाहने वालों को छोड़ गए. उनकी याद में क्लब ने अपने स्टेडियम के बाहर उनकी विशाल फोटो लगाई और स्पेनिश में ग्रासियास लिखते हुए उनका धन्यवाद किया. पेले जैसे फ़ुटबॉल खिलाड़ी अल्फ्रेडो को ‘कम्पलीट फ़ुटबॉलर’ कहते हैं.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के रोनाल्डो भी बेरनाबो स्टेडियम में करिश्मा दिखा चुके हैं. रियाल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए 1997 में रोनाल्डो ब्राज़ील के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्हें बॉलन डि ओर ख़िताब मिला.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, ये है रियाल मैड्रिड के खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम. जहां उनके नाम और पोस्टर के साथ उनका लॉकर है. इनमें वो अपनी फ़ुटबॉल किट रख सकते हैं. ड्रेसिंग रूम के शौचालय में खिलाड़ियों के लिए जकूज़ी बाथ टब भी है.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, 1960 से 1970 के बीच इस्तेमाल होने वाली फ़ुटबॉल कुछ ऐसी दिखा करती थी.
टीम रियाल मैड्रिड, सेंटियागो बेरनाबो स्टेडियम
इमेज कैप्शन, 1902 में बने रियाल मैड्रिड फ़ुटबॉल क्लब का लोगो कई बार बदला है. स्पेनिश में रियाल का मतलब है रॉयल– मैड्रिड के इस फुटबॉल क्लब को रियाल की उपाधि तब मिली, जब स्पेन के राजा अल्फ़ॉन्सो 13 ने क्लब को रियाल मैड्रिड का नाम दिया. अगर आप देखें तो क्लब के पहचान चिह्न पर एक मुकुट भी है.