'देवों तक' पहुंचेगी पतंग?

इंडोनेशिया के बाली में पिछले दिनों तीन दिनों तक पतंगों का मेला चला. इस पारंपरिक आयोजन तरह तरह की पतंगें देखने को मिलीं.

ये नज़ारा है इंडोनेशिया के बाली द्वीप का जहां पिछले दिनों पतंग महोत्सव हुआ. इस उत्सव में पतंग के शौकीन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा है इंडोनेशिया के बाली द्वीप का जहां पिछले दिनों पतंग महोत्सव हुआ. इस उत्सव में पतंग के शौकीन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
यह पतंग महोत्सव एक सलाना धार्मिक अयोजन के रूप में मनाया जाता है.
इमेज कैप्शन, यह पतंग महोत्सव एक सलाना धार्मिक अयोजन के रूप में मनाया जाता है.
तीन दिन तक चले इस सलाना उत्सव में करीब 1,322 पतंग आसमान में करतब करती नज़र आईं.
इमेज कैप्शन, तीन दिन तक चले इस सलाना उत्सव में करीब 1,322 पतंग आसमान में करतब करती नज़र आईं.
इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य हिंदू देवताओं को फसल की अच्छी पैदावार के लिए संदेश भेजना होता है.
इमेज कैप्शन, इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य हिंदू देवताओं को फसल की अच्छी पैदावार के लिए संदेश भेजना होता है.
उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की आकृति वाली पारंपरिक पतंगें उड़ाई गईं.
इमेज कैप्शन, उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की आकृति वाली पारंपरिक पतंगें उड़ाई गईं.
विशाल आकार के इस पारंपरिक पतंग का नाम जनगन है.
इमेज कैप्शन, विशाल आकार के इस पारंपरिक पतंग का नाम जनगन है.
इस तस्वीर में पतंगबाज मछली की आकृति वाली यह पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में पतंगबाज मछली की आकृति वाली यह पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.
इस पारंपरिक पतंग का नाम बिबीअन है.
इमेज कैप्शन, इस पारंपरिक पतंग का नाम बिबीअन है.