विमान हादसाः ज़मीन पर नर्क सा मंज़र

विमान हादसे की कुछ तस्वीरें हृदय विदारक हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से आग का गोला सा गिरता देखा.

फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, फ़्लाइट एमएच17 एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही थी. विमान में चालक दल के 15 सदस्यों समेत कुल 298 लोग सवार थे. ये एमस्टर्डम एयरपोर्ट की तस्वीर है.
फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, विमान विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से आग का गोला सा गिरता हुआ देखा.
फ्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, फ्लाइट एमएच17 के पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 300 लोगों की मौत हो गई. मलबा करीब 15 किलोमीटर के दायरे में फैला है.
फ्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, उड़ान भरने के चार घंटे बाद विमान से संपर्क टूट गया था. जिस समय विमान से संपर्क टूटा उस समय वह रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाला था. आशंका है कि विमान को पूर्वी यूक्रेन में मार गिराया गया.
फ्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, जहाँ विमान गिरा वहाँ का मंज़र ज़मीन पर नर्क होने जैसा है. मलबा रूसी सीमा के नज़दीक विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में एक गाँव में गिरा है.
फ़्लाइट एमएच 17
इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का मानना है कि दस हज़ार मीटर की ऊँचाई पर उड़ रहे विमान को उन्नत मिसाइल या फ़ाइटर जेट से ही गिराया जा सकता है.
फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, विमान का ज़्यादातर हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया. विमान के इस हिस्से पर मलेशिया एयरलाइन का लोगो दिख रहा है.
फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, विमान विद्रोहियों के इलाक़े में गिरा है. रूस समर्थक विद्रोही और यूक्रेन एक-दूसरे पर विमान को मिसाइल से मार गिराने का आरोप लगा रहे हैं.
फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान पर सवार बहुत से लोग मेलबर्न में होने वाली एड्स कांफ्रेस में हिस्सा लेने आ रहे थे.
फ़्लाइट एमएच 17
इमेज कैप्शन, ज़्यादातर यात्री छुट्टियाँ मनाने मलेशिया जा रहे थे. कुछ सामान तो सलामत रहा लेकिन कोई जान नहीं बच सकी.
फ़्लाइट एमएच17
इमेज कैप्शन, दूर से ली गई इस तस्वीर में मलबा स्थल से धुआं उठता दिख रहा है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से शव गिरते देखे.
एमएच17
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस ने कहा है कि एमएच17 के यात्रियों के निकट संबंधियों को सूचना दी जा रही है. कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुँचे यात्रियों के परिजन भावुक हो गए हैं.
एमएच370
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइन का यह दूसरी दुर्भाग्यशाली फ़्लाइट है. इससे पहले मार्च में फ़्लाइट एमएच370 227 यात्रियों के साथ लापता हो गई थी. व्यापक खोजी अभियान के बावजूद इस फ़्लाइट का कोई सुराग अभी नहीं मिला है.