नाज़ियों से बचकर आए रब्बी की याद में

विश्वयुद्ध के दौरान नाज़ियों के चंगुल से बचकर आए रब्बी तीतेलबॉम की याद में हेसिडिक यहूदियों ने न्यूयॉर्क में 69 साल पुराने इतिहास के वरक़ खोले.

सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में सैटमार हेसिडिक यहूदियों का सालाना सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में इकट्ठा यहूदियों ने रब्बी जोएल तीतेलबॉम के नाज़ियों के चंगुल से बचकर लौटने की 69वीं सालगिरह मनाई.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, सम्मेलन के दौरान हेसिडिक यहूदियों ने सामूहिक प्रार्थना और भोज का आयोजन किया गया, जिसमें अमरीका में रहने वाले हेसिडिक समुदाय के यहूदियों ने हिस्सा लिया.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, सैटमार यहूदियों का ज़ियोनिस्ट विरोधी संप्रदाय है. नाज़ी होलोकास्ट से बचकर निकले रब्बी तीतेलबॉम को एक ज़ियोनिस्ट यहूदी ने ही बचाया था. मगर इस बात को 69 साल तक कोई नहीं जान पाया था. मगर सैटमार यहूदी उनकी आज़ादी का जश्न मनाते हैं, उन्हें बचाने वाले का नहीं.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, हेसिडिक सम्मेलन के दौरान बड़े रब्बी एरॉन तीतेलबॉम ने इसरायल के उस क़ानून के ड्राफ़्ट का विरोध किया जिसमें यहूदी सेमिनारी छात्रों पर लगने वाली सैन्य ड्यूटी की पूरी तरह माफ़ी की बात की गई है.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, विश्वयुद्ध के दौरान तीतेलबॉम को दूसरे यहूदियों के साथ ट्रेन से बर्गेन बेल्सेन नाम की जगह ले जाया जा रहा था, मगर इस बीच हंगरी के यहूदी नेता रुडॉल्फ़ काज़नर ने नाज़ी फ़ायनल सॉल्यूशन के नेता एडॉल्फ़ आइकमैन के साथ समझौता कर 1800 हंगेरियन यहूदियों को बचाया था. इनमें तीतेलबॉम भी थे
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, इतिहास कहता है कि आइकमैन ने काज़नर की मांग के बावजूद ट्रेन को बर्गेन बेल्सेन भेज दिया जहां यहूदियों को क़ैद कर दिया गया. आइकमैन देखना चाहता कि क्या कोई यहूदी एजेंसी उन्हें बचाने के लिए अतिरिक्त फ़िरौती दे सकती है या नहीं.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, काज़नर के हस्तक्षेप के बाद आइकमैन ने उन क़ैदियों को छोड़ दिया. एक महीने बाद 318 और यहूदी छोड़े गए और इसके बाद उन्हें सुरक्षित ढंग से स्विट्ज़रलैंड ले जाया गया.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, युद्ध के बाद इसरायल की सरकार ने तीतेलबॉम को काज़नर के समर्थन में बोलने को कहा मगर तीतेलबॉम ने इससे इनकार कर दिया. रब्बी तीतेलबॉम का कहना था कि उन्हें भगवान ने बचाया था यहूदियों ने नहीं.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, तीतेलबॉम ने अपने अनुयायियों को हंगरी में ही रहने को कहा. उन्होंने अपने क्षेत्र में मौजूद यहूदी संगठनों के काम करने पर पाबंदी लगा दी और बाद में यह यक़ीन करने से इनकार कर दिया कि नाज़ी हंगेरियन यहूदियों को नुक़सान पहुंचा सकते थे.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, इसके बाद तीतेलबॉम नाज़ी नियंत्रित यूरोप से भाग गए. जानकार कहते हैं कि उन्हें इसमें यहूदियों ने ही मदद दी. इसके बाद ऑशविज़ हुआ जिसमें लाखों यहूदी गैस चैंबर में झोंक दिए गए.
सैटमार हेसिडिक यहूदी
इमेज कैप्शन, जोएल तीतेलबॉम की मौत के बाद हेसिडिक यहूदियों के इस संप्रदाय की कमान उनके भतीजे मोशे तीतेलबॉम ने संभाली, जिनकी 2006 में मौत के बाद उनके बेटे एरॉन और ज़ाल्मान तीतेलबॉम के नेतृत्व में संप्रदाय आगे बढ़ रहा है.