रंग लाती है हिना..

पश्चिम अफ़्रीकी देश नाइजर में महिलाओं का शौक है मेहंदी टैटू. इसके लिए महिलाएं मोटा पैसा खर्च करने को तैयार रहती हैं. तस्वीरों में नाइजर की मेहंदी.

हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, पश्चिम अफ़्रीका के देश नाइजर में शरीर पर गोदना या मेहंदी लगाना महिलाओं में काफ़ी लोकप्रिय है. नाइजर में महिलाएं हाथों और पैरों पर मेहंदी के टैटू बनवाने के लिए 18 सौ रुपए तक अदा करती हैं. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी के टैटू आमतौर पर नाइजर में बपतिस्मा लेते वक़्त या शादियों के दौरान बनवाए जाते हैं. यह कारोबार देश में खासकर साहेल इलाक़े की कुछ महिलाओं के हाथ में है. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी टैटू को बनाने वाली कलाकार सालिमातो लामिदो अपने फ़न में माहिर हैं. देश की राजधानी नियामे में वह अपना स्टूडियो चलाती हैं. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, नाइजर की महिलाएं मेकअप के दौरान अपनी त्वचा पर चिह्न बनाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती है. राजधानी नियामे में इसके लिए कई स्टूडियो में मेकअप का तरह तरह का सामान मिलता है. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, नाइजर में मेकअप को ख़ास तरीके से किया जाता है. हिना टैटू का इस्तेमाल करते हुए भी इसका ध्यान रखा जाता है कि गहरे रंग की त्वचा के साथ मिलकर वह उसी का हिस्सा बन जाए. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी के टैटू को बनवाने के बाद महिलाएं थोड़ी देर तक मिट्टी के बर्तनों में अपने हाथ या पैर रखती हैं. इससे मेहंदी के रंग ज़्यादा दिन तक चलते हैं. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी के पौधे के बीजों को पीसकर उनका टैटू बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. नियामे में टैटू बनाने वाले स्टूडियो को कई बार मेहंदी देश से बाहर से भी मंगानी पड़ती है. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी का पेस्ट मेहंदी के पौधों को पीसकर और उसमें कई चीज़ों को मिलाकर तैयार किया जाता है. इनमें ग्राहक की पसंद के मुताबिक़ रंग भी मिलाए जाते हैं. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, नाइजर की राजधानी नियामे में मौजूद मेहंदी टैटू बनाने वाली सलीमातू के स्टूडियो में मेहंदी को मिट्टी के घड़ों में कोयले के साथ मिलाकर तैयार किया जा रहा है. (रॉयटर्स)
हिना आर्टिस्ट, नियामे, नाइजर, टैटू
इमेज कैप्शन, मेहंदी टैटू बनाने वाली महिलाओं की टैटू बनाकर ख़ासी कमाई हो जाती है. शादियों के सीज़न में यह आय दोगुनी तक हो जाती है. (रॉयटर्स)