बीबीसी दुनिया भर के अपने पाठकों की भेजी तस्वीरें प्रकाशित करता रहता है. इस बार की थीम है झील. आप भी देखिए.
इमेज कैप्शन, बीबीसी दुनिया भर के अपने पाठकों की भेजी तस्वीरें प्रकाशित करता रहता है. इस हफ्ते झील की थीम पर पाठकों ने तस्वीरें भेजी हैं. सिमोन हेवेट की ये तस्वीर केन्या के नैवाशा झील की है.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भी केन्या की ही है. बगोरिया झील से निकलने वाले गर्म पानी में लोग नहाने का आनंद ले रहे हैं. फोटो भेजने वाले गैबरील वाल्डेज कहते हैं, "गर्मियों के मौसम में भी लोग इसका मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाए." उन्होंने यह तस्वीर अप्रैल महीने में ली थी.
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड का टोंगारियो नैशनल पार्क का इमराल्ड झील भी कम खूबसूरत नहीं है. सीन हैरीसन ने ये तस्वीर भेजी है.
इमेज कैप्शन, जॉन एडवर्ड्स कहते हैं कि ये तस्वीर स्नोडॉन सम्मेलन के दौरान ली गई थी. सामने दिख रहे झील का नाम लिन ल्विडॉ और तस्वीर की पृष्ठभूमि में लिनाउ मिम्बिर झील दिख रही है.
इमेज कैप्शन, आदिल इकबाल कहते हैं, "क्रोएशिया के प्लिटवाइस लेक्स नैशनल पार्क में यह तस्वीर पिछले बसंत में छुट्टियों के दौरान ली गई थीं. यहाँ ऐसी 16 झीलें हैं. सभी के पानी का रंग नीला है और हर झील एक जलप्रपात से जुड़ी हुई है. ."
इमेज कैप्शन, लेडीबोवर जलाशय में पानी भर जाने के बाद का एक दृश्य. ये तस्वीर एलेक्स विल्स्न ने भेजी है.
इमेज कैप्शन, जिम मैक्वे कहते हैं, "यह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान का एक विमान है जिसे कैलिफोर्निया के सैन डियागो के ओटे झील से निकाला गया है. 65 साल पहले ट्रेनिंग के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था."
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में टॉम मोनोनेन कहते हैं, "बर्मा के इन्ले झील में एक मछुआरा ढलते सूरज के साये में अपने सफर से लौटता हुआ. मालूम पड़ता है कि ये मछुआरा कुछ तलाश रहा है. शायद वह जाल जो उसने झील में ही छोड़ दिया था."
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को भेजने वाले रॉरी ब्राउने ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने रात में फोटो खोजने की कोशिश की थी. तभी टल्ला जलाशय की ये तस्वीर कैमरे की लेंस में कैद की गई थी.
इमेज कैप्शन, ये बैंसेथ्वेट झील है. जिम हार्मर कहते हैं कि पाल वाली ये नौकाएँ अपना सफर शुरू करने से पहले तेज हवाओं का इंतजार कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, ग्वॉय बटलर ने बताया कि ये स्कॉटिश झील पूरब की ओर बहती है और बहुत छोटी है लेकिन उतनी ही खूबसूरत भी.
इमेज कैप्शन, लियॉन युसुफ जॉर्ज ने ये तस्वीर भेजी है. एक दिन इटली के बावेनो शहर की ओर लौटते हुए गर्मियों की एक ढलती दोपहर में इस जगह की तस्वीर ली गई थी.
इमेज कैप्शन, रिया एंड्राडा कहते हैं कि चीन की जिउज़ाइगू घाटी को युनेस्को ने वैश्विक धरोहर का दर्जा दिया है. यह तस्वीर पहली नजर में मछलियों के किसी स्कूल की तरह लगती है.