कालिख की चादर ओढ़े नाइजीरियाई शहर

नाइजीरियाई शहर पोर्ट हारकोर्ट को गार्डन सिटी के नाम से जाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में इसने कालिख की चादर ओढ़ ली. इस वजह से सरकार को प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी.

पोर्ट हारकोर्ट शहर नवंबर 2016 से ही कालिख की चादर ओढ़े हुए है.

सरकार ने शहर में प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा कर दी है. इसके अलावा कुछ कारखानों को बंद कर दिया गया है.

हालांकि इसकी वजह तो अभी तक नहीं पता चल पाई है. लेकिन कुछ लोग इसके लिए अवैध रिफ़ाइनरियों और टायरों को जलाए जाने को ज़िम्मेदार मान रहे हैं.

अगर आप यहां किसी खुली जगह पर अपने हाथ को रगड़ेंगे तो आपके हाथ कुछ इस तरह से हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर लोग इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हैशटैग #StopTheSoot का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हालत यह हो गई है कि लोग अपनी कारों को भी साफ़ नहीं कर पा रहे हैं.

इस समस्या को देखते हुए लोगों को अब अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.

इस सबके बाद भी शहर में जनजीवन जितना संभव हो, उतना सामान्य बनाने की कोशिश चल रही है.

कालिख की चादर ओढे इस शहर में लोगो ख़रीद-फ़रोख़्त के लिए बाज़ार जा रहे हैं.

छात्र-छात्राओं ने स्कूल आना-जाना भी बंद नहीं किया है.

बच्चे मुंह ढंकर स्कूल आ-जा रहे हैं.

रोजी-रोटी के लिए रेहड़ी-पटरी वाले और मोची भी सड़क पर निकल पड़ते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)